12 फरवरी 2020 इछावर जलील खान
इच्छावर नगर परिषद द्वारा इच्छावर एसडीएम प्रगति वर्मा के निर्देशन में नगर परिषद के कर्मचारियों ने इच्छावर की दुकानों में छापा मारकर 57 बोतल एसिड जप्त की गई है।
बताया जाता है कि इछावर नगर परिषद के कर्मचारियों को इस प्रकार के अवैध कारोबार की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके अंतर्गत इच्छावर नगर परिषद के कर्मचारी वैभव लवानिया, शैलेंद्र ठाकुर इमरान खान सहित नगर परिषद के कर्मचारियों ने इछावर की केई दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध तरीके से बेची जा रही एसिड की 57 बोतल को जप्त किया।