बस कुछ ही देर बाद देख सकेंगे साल का पहला सुपरमून

9 फरवरी 2020, रिद्धिमा

आज पूर्णिमा है और आज रात आसमान में साल का पहला सुपरमून दिखाई देगा.

Super snow moon

सुपरमून ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई देता है। इसे ‘स्नो मून’ भी कहा जाता है. चंद्रमा की पृथ्वी से सामान्य दूरी 4,06,692 किमी होती है. पृथ्वी से इसकी न्यूनतम दूरी 3,56,500 किमी. होती है. जिस वक्त चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती उसी दिन आसमान में सुपरमून नजर आता है. सुपरमून के वक्त चांद अपने सामान्य आकार से ज्यादा बड़ा और चमकदार नजर आता है. इस दिन चंद्रमा आकार में करीब 14% बड़ा दिखाई देता है और इसकी चमक करीब 30% ज्यादा होती है.

हमारे यूट्यूब चैनल पर भी आप देख सकते सुपरमून

Super moon आप लाइव देख सकते है इस लिंक पर https://youtu.be/a3gWA6xfivI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »