9 फरवरी 2020, इछावर, जलील खान
नेशनल लोक अदालत में 8 मामलों का हुआ निराकरण
जिला एवं शत्र न्यायाधीश राजवर्धन गुप्ता के आदेश अनुसार जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत इछावर में आयोजित की गई । नेशनल लोक अदालत में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर अदालत की सुरुवात की न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह रघुवंशी के सानिध्य में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई जिसमें क्रमिनल मुकदमा 27 जिनमें से 1 का निराकरण हुआ सिविल मुकदमा एक भी नहीं निपटा, घरेलू हिंसा के 2 एवं भरण पोषण संबंधी 2 मुकदमे निपटे बैंक वसूली 374 मुकदमों में से 911500 की वसूली की गई 138 चेक वाले मुकदमे में से 3 निपटाए गए जिनमें से 824289 रुपये की वसूली हुई नगर पंचायत की वसूली के 95 मामलों में 28 मामलों की वसूली की गई जिसमें ₹168648 की राशि वसूली गई इस प्रकार कुल 8 मुकदमों का निपटारा किया गया एवं एवं कुल वसूली 19 लाख 4437 रुपए की वसूली हुई जिसमे प्रमुख रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह रघुवंशी ,एडीओपी प्रमोद कुमार अहिरवार, एडवोकेट अमित कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे ।