9 फरवरी, सागर, रिद्धिमा
मुख्यमंत्री- संत रविदास महाराज के विचार और उनके समाज को दिये गये संदेश के कारण ही आज हमारा भारत एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने आज संत रविदास की 643वीं जयंती के अवसर पर सागर में आयोजित समारोह को संबोधित किआ।
इस मौके पर सागर में संत रविदास जी की स्मृति में 1 करोड़ की लागत से संत रविदास भवन बनाने की सौगात मुख्यमंत्री ने दी।
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में सागर के विकास के लिए कई सौगात देने के साथ ही तीन हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख कार्य सागर बायपास का निर्माण, बस स्टेण्ड शिफ्ट करने, फ्लाईओवर निर्माण का परिक्षण करने, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज स्थित नजर बाग के तोड़े गए भवन का पुर्निर्माण, 42 करोड़ की लागत से बने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, 26सौ करोड़ की सिंचाई योजना एवं साढ़े सत्रह करोड़ रुपये की लागत से बने नए कलेक्टर कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है।