26 जनवरी 2020, इछावर, जलील खान
इछावर मे गंणतत्र दिवस का 71वाँ समारोह इस बार बालक उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया।
जहां आयोजन स्थल पर खामियां रही छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्श की व्यवस्थ और न ही पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी और न ही छात्राओं शिक्षिकाओं के शौचालय की व्यवस्था कीगई थी।जिससे शिक्षिकाएं एवं छात्राएं पानी एवं शौचालय के स्थानो की तालाशी मे इधर उधर पता करती रही।
स्थान इस बार जहाँ कार्यक्रम 15अगस्त एवं 26जनवरी का आयोजन इछावर के बालक हाई सेकेंडरी स्कल मे होता चला आया है परन्तुं इस बार यह आयोजन हाई सेकेंडरी के खेल मैदान में आयोजित किया गया था स्थान का चुनाव तो ठीक किया गया था परंतु व्यवस्थाएं उस हिसाब से नहीं की गई थी जिस से छात्रा छात्राएं शिक्षिकाओं को परेशनियों के दौर से गुजरना पडा।
वैसे गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह से ही बच्चे बडे हाथों मे एवं वाहानो पर तिरंगा लिये सडकों पर बडी संख्या मे दिखाई दे रहे थे। इछावर के बालक स्कुल से प्रभात फेरी शूरू हुई जो नगर के खेडीपुरा बाल बिहार पुराना बसस्टेंड पर पहुची जहाँ पर इछावर ब्लॉक काँग्रेस की और से झंडारोहण मे समस्त स्कुल मौजूद रहे। वही प्रभात फैरी रामलीला मैदान से वर्मा चौक पान चौराहा यादवपुरा आजाद चौक होते हुऐ आयोजन स्थाल खेल मैदान पहुची।
जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मुख्य समारोह की शूरूआत हुई सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट ने सलामी दी एव मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया इसके बाद विभिन्न स्कुल के शासकीय एव अशासकीय स्कूलो के छात्र छात्राओं द्वारा पी टी कराई गई। वही विभिन्न स्कुलो के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम देश भक्ति गीत नाटक एव स्वछता पर एव शोचालय पर एक शानदार कव्वाली का प्रोग्राम की प्रस्तुति की गई। वही पुस्कार वितरण का भी किया गया लेकिन इस बार एक मात्र झाकी जो अशासकीय स्कूल सरस्वती की आर्कषण का केद्र रही इस बार समस्त स्कूल के बच्चों ने कडी मेहनत की थी।
परन्तुं इछावर जनपद पचायत की और से जो आयोजन स्थाल पर व्यवस्था की जानी थी उसमे केई खामिया रही माईक का बार बार बंद होना आयोजन स्थाल पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था न होने की जनचर्चा बनी रही ।