अधिनस्थ कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मान कर बसंत उत्सव मनाया

31 जनवरी 2020, इछावर, जलील खान

अधिनस्थ कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मान कर बसंत उत्सव मनाया।



गुरूवार को एसडीएम प्रगति वर्मा ने तहसील कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मान कर बसंत उत्सव मनाया ।

एसडीएम प्रगति वर्मा,तहसीलदार आर एस मरावी,नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा,नायब तहसीलदार डाली रायकवार द्बारा तहसील कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनमें भृत्य,डायवर,सैनिक एवं कोटवारों को शाल श्रीफल से सम्मान कर उन्हें अधिकारियों ने भोजन कराया । इस संबंध में एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि यह कर्मचारी पूरे समय हमारी एवं कार्यालय में आने वाले अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों की सेवा करते है लेकिन इन्हें यह सम्मान नहीं मिल पाता है । उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों को साल में एक बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए । यह सम्मान पाकर सभी कर्मचारी खुश नजर आये ।

इस अवसर पर जमादार मानसिंह, भृत्य ऐलमसिंंह, राजेन्द्र, पवन बैरागी, अजीज खां, कैलाशी शर्मा, चन्द्रकला तारम,भागीरथ अहिरवार, उमरावसिंह मेवाडा, सैनिक तिलकराम वर्मा, रोहित वर्मा, दिलीपसिंह, कैलाशनारायण, जीतेन्द्र वर्मा, वाहनचालक मुकेश वर्मा, लखनलाल, कोटवार कमलसिंह, लखनलाल का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में तहसील स्टाफ के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »