25 जनवरी 2020, भोपाल, रिद्धिमा
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में कार्गो कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो गया है। 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा कॉम्प्लेक्स।
भोपाल और आसपास के जिलों में होने वाली फल-सब्जी और मसालों को यहां से दिल्ली, मुंबई, रायपुर, पुणे जैसे शहरों में कम समय में भेजा जाएगा।
भोपाल से सवा घंटे में दिल्ली और मुंबई फल-सब्जी-दवाएं पहुंच जाएंगी।