9 दिसंबर 2019, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत श्रीमति अनिता राजेश लखेरा अध्यक्ष नगर परिषद नसरूल्लागंज द्वारा विभिन्न वार्डो के 49 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक अंतर्गत 2,50,000 आवास निर्माण के स्वीकृत किए जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही नगर के जिन हितग्राहियों के पास भूमी के पट्टे नहीं थे सर्वेक्षण अनुसार 447 हितग्राहियों का अवास पट्टे हेतु परिक्षण किया जा रहा है। जिसमें से 49 हितग्राहियों को पट्टे प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए थे। उन सभी हितग्राहियों को श्रीमति अनिता राजेश लखेरा अध्यक्षा नगर परिषद द्वारा पार्षदांे की उपस्थिति में स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया की निकाय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1468 हितग्राहियों में से 609 हितग्राहियों द्वारा आवास का पूर्णरूप से निर्माण कर निवासरत है। तथा शहर के गरीब लोग जिनके पास भूमि है 482 हितग्राहियों की सूची कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित कर शासन से राशि आवंटन हेतु मांग की गई तथा राशि आवंटन हेतु व्यक्तिगत संपर्क भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमति अनिता राजेश लखेरा अध्यक्ष नगर परिषद नसरूल्लागंज, राजेश लखेरा स्काउट गाईड कमिश्नर, पूर्व मंण्डल अध्यक्ष खैरवा,पार्षद श्रीमती भाग्यश्री सोनी, कैलाश धावरे, भगवान खैरनार, अशफाक मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि आफताब उद्दीन(अत्तु भाई), राजेन्द्र सोनी एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।