नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा के अंतर्गत नसरुल्लागंज शहरी सेक्टर में आंगनबाड़ी वार्ड क्रमांक 9 मैं पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती एवं धात्री, किशोरी बालिकाओं को पोषण संबंधित जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जिसमें टी एच आर के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया इस कार्यक्रम में अन्य वार्ड की कार्यकर्ताओं मुख्य रूप से उपस्थित रही श्रीमती शगुफ्ता खान ,श्रीमती तरुणा मांझी, रुखसार बानो ,उषा दुबे,तारा परमार , रेखा गर्ग ,रंजीता , अनीता पवार, सावित्री बाई, एवं वार्ड की महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही।