मनुआभान टेकरी दुष्कर्म और हत्या के मामले पर शिवराज का धरना

10, दिसंबर 2019, भोपाल, रिद्धिमा

भोपाल, मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी। फास्ट ट्रैक कोर्ट की वजाय केस को सामान्य कोर्ट में चलाया जा रहा है।

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार के साथ रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया। सोमवार को धरने मे बैठे सभी लोगों की आंखों में उस वक्त आंसू थे जब बेटी की मां ने मंच से अपनी व्यथा सुनाई।

माँ ने कहा “जहां घटना को अंजाम दिया गया,वह स्थान सुनसान नहीं है।वहां हमेशा लोगों का तांता लगा रहता है। हम बेटी को न्याय दिलाने के लिए आठ महीने से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हमें टरकाया जा रहा है। पुलिस वाले कभी कहते हैं, सागर से आएगी। फिर कहते हैं हैदराबाद से आनी है।कभी कहते हैं दिल्ली से नहीं आई। इतना कहते ही बच्ची का मां फूटफूटकर रोने लगी।

बच्ची की मां को रोता देख लोगों की आंखें भर आईं। बच्ची की मां ने कहा – आठ महीने से न्याय के लिए भटक रही हूं, अधिकारी मुझे टरका रहे हैं। मेरी बच्ची से सामूहिक बालात्कार हुआ, फिर उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। लाश छुपाने के लिए उसे बड़े-बड़े पत्थरों से ढक दिया गया। आखिर मुझे कब न्याय मिलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला। अब तक अपराधियों की डीएनए रिपोर्ट भी नहीं आई।

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान जुलूस के साथ मुख्यमंत्री निवास की तरफ गए। रास्ते में उन्हें रोक दिया गया। फिर चार भाजपा नेताओं और पीड़ित बच्ची की मां के साथ वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। यहांउन्हें ज्ञापन देकर केस से अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »