निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन

29, नवंबर 2019 भोपाल

नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर

निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन

नगर नसरुल्लागंज में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 1 दिसम्बर से 4 दिसंबर 2019 तक मिलन मैरिज गार्डन में योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का निःशुल्क आयोजन रखा गया है ।

इस शिविर में विश्व योग गुरु स्वामी रामदेव की शिष्या साध्वी देवअदिति का सानिध्य प्राप्त होगा इस पुनीत अवसर पर योग प्राणायाम और ध्यान के साथ साथ ब्रम्ह जीवात्म एवं सृस्टि के गूढ़ रहस्यों को उद्घाटित करते हुए स्वस्थ जीवन प्रशस्त करने के सूत्रों पर प्रकाश डाला जावेगा ।


शिविर में साध्वी द्वारा असाध्य रोग जैसे हृदय रोग ब्लड प्रेशर ,माइग्रेन ,कमरदर्द, शुगर, साईटिका, घुटने का दर्द मानसिक तनाव अनिद्रा पाईल्स कब्ज लकवा गैस सरवाइकल जैसी गम्भीर बीमारियों पर नियंत्रण हेतु विशेष योग प्राणायाम एवं आसन सिखाया जावेगा
शिविर स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण हेतु वैद्य चिकित्सक की व्यवस्था रहेगी ।


यह शिविर निःशुल्क रहेगा समय प्रातः 5 :30 से 7: 30 तक रहेगा ।।उक्त जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह पंवार के द्वारा देते हुए योग शिविर में अधिक से अधिक जनमानस को स्वास्थ्य लाभ हेतु सम्मिलित होने की अपील की जाती हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »