नर्मदा को बचाने कंप्यूटर बाबा पहुंचे हज़ारो संतो के साथ

24,नवंबर 2019, रिद्धिमा

नसरुल्लागन्ज, सीहोर


नर्मदा को बचाने कंप्यूटर बाबा पहुंचे संतो के साथ
अवेध रेत के काले खेल को रोकने क्षेत्र मे कम्पूटर बाबा का दौरा

पूर्व शिवराज सरकार पर लगाए आरोप

जिला प्रशासन की उदासीनता पर साधी चुप्पी

क्षेत्र मे हो रहे अवेध उत्खनन को रोकने के लिए एंव माँ नर्मदा नदी को बचाने के लिए कॉंग्रेस सरकार के संकल्प को लेकर आज नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्पूटर बाबा अपने हजारों साधु संतो के साथ माँ नर्मदा के किनारे बसे ग्राम आंबा डीमावर जहा से कई वर्षो से अवेध रेत निकाली जा रही थी वहां लगा कंप्यूटर बाबा का टेंट, नसरुल्लागन्ज के ग्राम छिदगाँव, आम्बा, आदि नर्मदा तटीय क्षेत्रो का दौरा, इस दौरान कम्पूटर बाबा के साथ जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे, मीडिया से बातचीत करते हुए कम्पूटर बाबा ने बताया की आज से हम सभी साधु संत नर्मदा के तट पर तंबू लगाकर बेठे हे जहा नर्मदा किनारे की साफ सफाई एंव घाटों पर 150 वृक्षारोपण किया गया

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना

इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहाँ की उन्हीं के राज मे माँ नर्मदा का सीना छलली किया गया एंव जमकर भ्रष्टचार किया,अब सत्ता मे कॉंग्रेस की सरकार हे ओर वह अब अवेध उत्खनन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »