1 दिसंबर 2019,
नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
योग शिविर का हुआ शुभारंभ
भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के द्वारा निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ
भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के द्वारा निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ नगर अध्यक्ष अनिता राजेश लखेरा ,योग शिक्षक ममता दीदी, रेवा दीदी ,सुनीता पँवार ,कुसुम व्यास ,राधिका दीदी इंदु राय ,हेमलता परिहार द्वारा दीप प्रज्वलित कर साध्वी देव अदिति का तिलक लगाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।।
साध्वी जी द्वारा उपस्थित जनसमूह को वैदिक मंत्रोचार के साथ योगिंग जॉगिंग ,सूर्य नमस्कार एवं मंडूक आसन गो मुख आसन, वक्रासन मर्कटासन पवनमुक्तासन हलासन चक्रासन शवासन प्राणायाम भस्त्रिका कपालभाति प्राणायाम अग्निसार भ्रामरी उद्गीत,प्रणव प्राणायाम व अन्य प्रकार के आसन कराकर उनके बारे में विस्तार से समझाया और उन आसनों से होने वाले लाभों को समझाया।
योग शिविर में भारी संख्या में महिलाओं बच्चो ओर पुरुषो ने भाग लिया और योग आसनो के बारे में विस्तार से समझाया और योग क्रियाये बताई जिसमें मुख्य रूप से पधारे श्रीमती अनीता राजेश लखेरा पूर्व सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष सुनील महेश्वरी, राम नारायण चौबे, जिला प्रभारी हरिओम पटेल, भगवान सिंह पंवार, रामविलास मालवीय, मीडिया प्रभारी अनूप पवार, जितेंद्र मुंडेल, मनोज मीणा, दीपक मीणा बलराम पंवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
शिविर का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी करण सिंहः पँवार के द्वारा किया गया ।।कल मोटापा ओर मधुमेह बीपी खत्म करने के बारे में बिस्तार से बताया जाएगा