24 नवम्बर 2019 भोपाल, रिद्धिमा
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में स्कूल में खेले जाने वाले खिलाड़ियों के लिए अंडर 16 जोनल ओलम्पिक शुरू किया जायेगा।
जीतू पटवारी शनिवार को ग्वालियर में जोनल ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करने पहुंचे थे जहां उन्होंने यह घोषणा की.
उन्होंने कहा कि ‘कई बार ऐसे खिलाड़ियों की खबरें सामने आती है जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हुई चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद भी खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल पाती है. इसलिए मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरियों में खिलाड़ियों को 5 फीसदी आरक्षण का लाभ देने का फैसला किया गया है.’