24 नवंबर 2019, भोपाल रिद्धिमा
कम्प्यूटर बाबा शानिवार को साधु संतों के साध सीहोर जिले के नसरूल्लागंज-रेहटी में पहुंचें
बाबा अपनी टोली के साथ सीहोर जिले की नसरुललागंज तहसील के नर्मदा नदी तटों पर पहरा देंगे. अवैध रेत खनन रोकने के लिए।
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेत का अवैध करोबार खूब बढ़ा अब इस पर लगाम कसने का समय आ गया है।
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा किनारे पौधरोपण व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
नर्मदा न्यास समिति अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा साधु संतों के साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए नर्मदा नदी के तट पर ही जमे रहेंगे। संतों न कहा कि जब तक अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग जाती तब तक वे नर्मदा तट पर ही रहेंगे।
अवैध खनन रोकने के लिए नर्मदा युवा सेना का गठन भी किया जाएगा. इससे अवैध उत्खनन पर निगरानी रखी जा सकेगी
कंप्यूटर बाबा ने घोषणा कि थी कि साधुओं की टोली रेत का अवैध खनन रोकने के लिए खदानों में डेरा डालेगी. पूरे राज्य के लिए चार टोलियां बनाई जाएंगी. एक टोली में 250 से लेकर 300 बाबा होंगे, जो किसी बिना रोक-टोक के सीधे खदानों में दबिश देंगे.