22,11,2019, दिव्यांश राठौर
नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा निःशुल्क 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
ये प्रशिक्षण 22/11/2019 से 24/11/2019 तक नसरुल्लागंज में सम्पन्न होगा। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक सुश्री निक्की राठौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का वर्धन करना तथा समुदाय विकास के मार्ग से उन्हें राष्ट्र निर्माण की तरफ अग्रसर करना।
इस उद्देश्य के साथ सम्पूर्ण जिले से आये हुए 40 युवा प्रशिक्षणार्थी आने वाले 3 दिनों में नेहरू युवा केंद्र का परिचय एवं उद्देश्य, नेतृत्व विकास, समुदाय विकास, सरकार द्वारा निकली गयी लोन पालिसी, संविधान, साम्प्रदायिकता, मनोविज्ञान आदि जैसे भिन्न विषयों पर भोपाल, सीहोर एवं नसरुल्लागंज से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र पर भारत स्काउट एंड गाइड के जिला कमिशनर राजेश लखेरा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिन्होंने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का आरंभ किया एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामुदायिक विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा नेतृत्व के सकारात्मक गुणों को लेकर आगे बढ़े तो समाज में रचनात्मक बदलाव आएगा।
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर के कम्यूनिटी हाल में शुरू हुआ।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण का संचालन स्वामी विवेकानंद मंगल सांस्कृतिक युवा मंडल के अध्यक्ष रवि पवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पे नेहरू युवा केन्द्र के सेवानिवृत्त जिला समन्वयक कुशल राय, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व सीनियर क्रेडिट मैनेजर एवं ए. के. साहू एंड एसोसिएट्स के सी.ए. अजय साहू एवं स्किलवेंट्री की पूर्व एग्जीक्यूटिव एच.आर सुश्री नेहा राठौर के संग स्वामी विवेकानंद मंगल खेल युवा मंडल के अध्यक्ष रजत मालवीय प्रबल कुमार, सतीश यादव, सुनील पवार भी उपस्थित थे।