इंदौर पुलिस,महिलाओं संबंधी अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

19 नवंबर 2019, रिद्धिमा

आज इंदौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचि वर्धन के निर्देशन पर महिलाओं संबंधी अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम थाना संयोगितागंज क्षेत्र स्थित शासकीय जगदाले विद्यालय में पुलिस द्वारा आयोजन किया गया|

जिसमें पुलिस अधीक्षक पूर्व यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके अनिल पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज ज्योति उमठ, थाना प्रभारी संयोगितागंज नरेंद्र सिंह रघुवंशी, महिला डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक रूपाली भदौरिया एवं उर्जा डेस्क प्रभारी दुर्गा सूर्यवंशी थाना संयोगितागंज उपस्थित हुए।

जिसमें बालिका एवं बालकों को गुड टच बैड टच ,साइबर अपराध ,इव टीजिंग, छेड़छाड़ ,महिला संबंधी अपराध आदि के बारे में बताया गया|

किशोर अवस्था के बालक एवं बालिकाओं को अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया तथा किशोरावस्था में किए गए अपराधों के परिणामों के बारे में भी बताया गया |अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं के प्रति बालकों को कैसा व्यवहार करना चाहिए और क्या कृत्य नहीं करना चाहिए इस संबंध में अवगत कराया गया |


साथ ही चाइल्ड लाइन से श्रीमती मंजू एवं जितेंद्र उपस्थित थे जिन्होंने लघु फिल्म कोमल के माध्यम से बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी प्रदान की |

विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से प्रश्न पूछे। जिसका उत्तर एसपी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थी उपस्थित थे| कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक के द्वारा छोटे बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »