कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम के पास
खराब दौर से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दौर में नहीं बिक सके थे, जबकि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को करीब सवा आठ करोड़ रुपए में खरीदा गया। सबसे बड़ी सनसनी बनकर उभरे अनजान खिलाड़ी और तमिलनाडु के रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगी। चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। अभी तक वरुण ने लिस्ट ए के नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। मुंबई के शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच करोड़ रुपए में खरीदा। संयोग से दुबे ने कल ही रणजी मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की नीलामी में धूम रही और शिमरोन हेटमेयर और कार्लोस ब्रेथवेट को भी मोटी रकम मिली।