राजस्थान रॉयल्स ने जाने माने कोच पैडी अपटन को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र के लिए अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। अपटन चार साल तक राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके हैं। वह 2015 तक टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में राजस्थान रॉयल्स 2013 सत्र के सेमीफाइनल में पहुंचा था। वह उसी साल चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचा था। अपटन के कोच रहते टीम ने घरेलू मैदान पर लगातार 13 मैचों में जीत दर्ज की थी।
राजस्थान टीम के क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरूचा ने रविवार को कहा, “अपटन को वापस जोड़कर हम उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम नए सीजन की शुरुआत के लिए तैयार हैं और उनके विशाल अनुभव से टीम नए सत्र में शानदार प्रदर्शन करेगी।