महिला बाल विकास द्वारा नगर परिषद सदस्यों की पोषण सभा आयोजित की गई

नसरुल्लागंज, 28 सितंबर 2019, दिव्यांश राठौर

नगर परिषद् नसरुल्लागंज में महिला बाल विकास द्वारा नगर परिषद सदस्यों की पोषण सभा आयोजित की गई

महिला बाल विकास विभाग नसरूललागंज से नगर परिषद् सदस्यों की पोषण सभा आयोजित की गई। सभा का संबोधन सुपरवाइजर सारिका राठौर द्वारा किया गया।राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में जानकारी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 8 मार्च 2017-18 में बनाया गया जिसे सभी प्रदेशों में चलाया जा रहा है।

यह एक राष्ट्रीय अभियान है। राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं, किशोरियों एंव गर्भवती महिलाओं में कुपोषण, रक्त की कमी व नवजात शिशु के वजन में कमी तथा 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में ठीगनेपन की समस्याओं को कम करना है।

इस अभियान को व्यापक स्तर पर कुपोषण मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। पोषक तत्वों से युक्त खादय पदार्थों के बारे में जानकारी दी ओर साथ ही शहरी सेक्टर की कार्यकर्ता रचना पवांर द्वारा कुपोषित बच्चों का कैसे चिन्हित किऐ जाते हैं ओर कुपोषण की श्रेणी व कुपोषण से बचाव के बारे में बताया।

सुनीता राजपूत द्वारा 1-30 सितम्बर की पोषण माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस प्रकार सभी उपस्थित सदस्यों को राष्ट्रीय पोषण मिशन हेतु संवेदीकरण किया गया जिससे क्षेत्रों में जनजागृति हो। सही पोषण देश रोशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इसी के साथ सभा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »