3,अक्टूबर 2019, नसरुल्लागन्ज, सीहोर
दिव्यांश राठौर
माँ वीजासन भक्त मंडल भेरुन्दा के तत्वाधान मे कल निकालेगी 1100 मीटर चुनरी यात्रा
गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माँ विजासन भक्त मंडल भेरुन्दा के तत्वाधान मे 04 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 1100 मीटर चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रातः 09 बजे गांधी चौक भेरुन्दा से प्रारंभ होकर पदयात्रा करते हुए सलकनपुर माँ विजासन धाम पहुंचेगी,
*माँ विजासन भक्त मंडल के आशीष ठाकुर ने बताया की समिति सभी के सहयोग से माता जी के चरणों मे चुनरी चढ़ाने के लिए हर वर्ष 1100 मीटर चुनरी यात्रा निकालती हे और यह चुनरी यात्रा का तृतीय वर्ष हे जिसमे हजारो की संख्या मे भक्त शामिल होते हे, इस यात्रा की सबसे खास बात हे यह हे की इस यात्रा मे चल रहे भक्तो के लिए समिति पूरी व्यवस्था करती हे फिर चाहे वह फलीहारी हो, पानी हो या, मेडिकल उपचार हर बातो का ध्यान रखा जाता हे, इस यात्रा मे महिलाओ के लिए अलग से व्यवस्था भी की जाती हे जिनसे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े, यात्रा मे जा रहे भक्तो के लिए लौटने के लिए भी समिति की और से खुशी ट्रवल्स बस की निःशुल्क सेवा रहती हे जो भक्तो के उनके तय स्थान तक छोड़ती हे।