ग्राम पंचायत मे जल सुरक्षा,जल गुणवत्ता पर जागरुकता रैली निकाली गई

नसरुल्लागंज, 27 सितंबर 2019 लष्मीनारायण अग्रवाल

ग्राम पंचायत मे जल सुरक्षा,जल गुणवत्ता पर जागरुकता रैली निकाली गई

ग्राम पंचायत बसंतपुर पांगरी मे महिला, पुरूष व बच्चों के साथ जल सुरक्षा जल गुणवत्ता पर जागरुकता रैली निकाली गई।

ग्रामवासीयो के साथ शुद्ध पेयजल पर मीटिंग कि गई। विकासखणड नसरूल्लागंज अंजना बी. सी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग उपखण्ड नसरूल्लागंज विकासखण्ड समन्वयक अंजना संजोदिया वाटर एड से देवेंद्र कदम द्वारा ग्रामिणो को दूषित जल से होने वाली बिमारी व उससे बचने के उपाय बताऐ व ग्राम सभा मे अपनी समस्याओं को रखने के लिये कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »