नोएडा , 22 सितंबर 2019, रिद्धिमा
वाणिज्य कर विभाग द्वारा जी0एस0टी0 के अन्तर्गत वार्षिक कर विवरणी दाखिल करने के लिये व्यापारियों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं एवं सी0ए0 को प्रशिक्षित करकेने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन एमिटी केम्पस परिसर में स्थित सभागार में किया गया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता कमिश्नर वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश श्रीमती अमृता सोनी, आई0ए0एस0 ने की इस कार्यशाला में जी0एस0टी0एन0 नई दिल्ली के वाईस प्रैसिडेन्ट श्री वीर सिंह एवं जी0एस0टी0एन0 नई दिल्ली के सीनियर मैनेजर श्री संजय शर्मा, आई0आर0एस0 द्वारा व्यापारियों को वार्षिक कर विवरणी दाखिल करने के तरीकों से अवगत कराया गया ।
कार्यशाला के प्रारम्भ में एक देश एक समान कर प्रणाली (जी0एस0टी0) के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए श्री विनय, एडीशनल कमिश्नर, वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर जोन गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि इस नई कर प्रणाली से व्यापारियों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं एवं सी0ए0 को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी विभाग की है और इस जिम्मेदारी को विभाग ने वखूबी अन्जाम दिया है । उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2017 से जी0एस0टी0 लागू होने के बाद नोएडा में सौ से अधिक कैम्प एवं पच्चीस से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है और आज का आयोजन भी इसी कड़ी में है ।
श्री विनय द्वारा इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी कि वाणिज्य कर विभाग नोएडा द्वारा किये गये इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं । उन्होंने बताया कि मार्च 2019 में 37800 डीलर पंजीकृत थे, जबकि विगत पाँच माहों में लगभग तीन हजार नये डीलर पंजीकृत हुए हैं और अब पंजीकृत डीलर की संख्या छियालीस हजार से अधिक हो गयी है । व्यापारियों को अनवरत रूप से प्रशिक्षित किये जाने के परिणाम स्वरूप ही रिटर्न फाईलर्स व्यापारियों का प्रतिशत मार्च 2019 तक 81.22 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 98.26 प्रतिशत हो गया है । पंजीकृत व्यापारियों में से रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों का प्रतिशत 18.78 प्रतिशत था जो अब घटकर मात्र 1.74 प्रतिशत रह गया है । एडीशनल कमिश्नर द्वारा यह भी बताया गया कि देशभर में जी0डी0पी0 में गिरावट की आ रही खबरों के वाबजूद नोएडा जोन में राजस्व प्राप्ति गत वर्ष की तुलना में अट्ठाईस प्रतिशत वृद्धि के साथ हुई है । श्री विनय द्वारा आश्वस्त किया गया कि व्यापारियों को प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य से कैम्प और कार्यशालाओं का सिलसिला पूर्ववत जारी रहेगा ।
गोवा में कल ही जी0एस0टी0 काउन्सिल की बैठक में सहभागिता कर कमिश्नर, वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश श्रीमती अमृता सोनी द्वारा जी0एस0टी0 के संबंध में आ रही कठिनाईयों का निदान हर स्तर से कराने के अपने संकल्प को दौहराते हुए नोएडा वाणिज्य कर विभाग द्वारा किये गये प्रशिक्षण संबंधी प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए स्थानीय अधिकारियों से अपेक्षा कि वह इसी प्रकार कार्य करते रहे ।
अपरान्ह्र तीन बजे से सांय सात बजे कुल चार घण्टे तक चली इस कार्यशाला में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं एवं सी0ए0 से खचाखच भरे हॉल में जी0एस0टी0एन0 नई दिल्ली के वाईस प्रैसीडेन्ट श्री वीर सिंह ने वार्षिक कर विवरणी को सहज और सुगम बनाने के जी0एस0टी0एन0 काउन्सिल की मंशा को दौहराते हुए ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के तौर-तरीकों से व्यापारियों को अवगत कराया ।
कार्यशाला के अन्तिम सत्र प्रश्नकाल के रूप में रहा जिसमें सभागार में उपस्थित व्यापारियों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं एवं सी0ए0 द्वारा अपनी कठिनाईयों को उठाया गया जिसका तत्काल ही निराकरण जी0एस0टी0एन0 वाईस प्रैसीडेन्ट श्री वीर सिंह एवं सीनियर मैनेजर श्री संजय शर्मा ने किया ।
इस कार्यशाला में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमियों, अधिवक्ताओं एवं सी0ए0 के अतिरिक्त एडीशनल कमिश्नर श्री ऐ0के0 सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, ज्वाइन्ट कमिश्नर श्री धर्मवीर सिंह, श्री सिंहासन वर्मा, श्रीमति रूबी सिंह, श्री अमित मोहन, श्री कुमार आनन्द, डिप्टी कमिश्नर श्री पी0सी0 दूबे, श्री राजीव सिंह, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम, श्री परमानन्द, श्री मनोज सिंह, श्री आदित्य भारती, श्री हिमांशु वर्मा, श्री राजेश कुमार पाण्डेय, श्री अखिलेश दूबे, श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विनीत कुमार सिंह, सुश्री सुरभि गंगवार, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, श्री शिव आसरे सिंह, असिस्टेन्ट कमिश्नर श्री असित कुमार सिंह, श्री रुद्र शेखर राय, श्री अमित कुमार, श्रीमती खुशबु, वाणिज्य कर अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री पंकज तिवारी, श्री सचिन कुमार, श्रीमती रूचि यादव, श्री अभिषेक मिश्रा आदि समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यशाला का संचालन डिप्टी कमिश्नर श्री मुकेश पाण्डेय ने किया ।