नसरुल्लागंज 23 सितंबर 2019, दिव्यांश राठौर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतगर्त सम्मान समारोह
नसरूललागंज। नगर में शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विधालय में महिला बाल विकास विभाग द्वारा ” बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ” उत्कृष्ट बालिकाओ का सम्मान समारोह व प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें निबंध व क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई व उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसमें महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी/सुपरवाइजर सारिका राठौर, शिक्षकगण, कार्यकर्ताऐं रूखसार, सुशीला यादव, सविता मालवीय, उमा शर्मा एवं शिक्षक गण सहित छात्राएं उपस्थित रहें।