प्रदेश सरकार की अन्याय पूर्ण व्यवस्था को नहीं चलने दूंगा

नसरुल्लागंज, 22 सितंबर, दिव्यांश राठौर

प्रदेश सरकार की अन्याय पूर्ण व्यवस्था को नहीं चलने दूंगा:

शिवराज बिजली के बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं और सरकार के नुमाइंदे ढोल बजा बजाकर बिजली काटने जा रहे हैं


नसरुल्लागंज। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दौरे के दूसरे के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिमावर, बाबरी, छिदगांव काछी, सोठिया पहुंचे और यहां पर उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों की सेवा और कल्याण से ही मेरा यह जीवन सार्थक होगा और इनका यही विश्वास मुझे इनके लिए मर-मिटने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार से किसान पीड़ित हो गया है और अब तो समर्थन मूल्य का पैसा भी किसानों को नहीं दे रहे हैं। किसानों के मक्का के 500 रुपये खा गये। प्रदेश सरकार ने उड़द और मूंग का भी किसान को बोनस नहीं दिया। अब तो ढपोरशंख आ गया है सरकार के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आज नहीं कल दूंगा, कल नहीं परसों दूँगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अन्यायपूर्ण व्यवस्था नहीं चलने दूंगा। बड़े-बड़े बिजली के बिल आ रहे हैं और ये ढोल बजा-बजाकर बिजली काटने आ रहे हैं।

51 हजार रुपया बेटियों को विवाह योजना में देने का वादा किया था, अब तक फूटी कौड़ी नहीं दी। पूरे 51 हजार बेटियों को दिलवाऊंगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान भाई अपनी खराब हुई फसल और बिजली के बिल 23 सितंबर को सुबह 11 बजे नसरुल्लागंज लेकर आएं अन्याय नहीं सहेंगे, सरकार को घेरेंगे और अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।


परिवार के बीच बैठ कर दी शोक संवेदना
क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा के भाजपा के समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश पटेल के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री नगर के ग्रीन गार्डन में पहुंचे और यहां पर परिवार के बीच बैठकर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के निधन से दु:खी हूं।स्व.जगदीश जी आप अपने जनसेवा के विशिष्ट कार्यों के माध्यम से सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »