11, सितंबर 2019 नसरुल्लागंज (सीहोर),
दिव्यांश राठौर
क्षेत्र मे भारी बारिश से फिर दहशत मे नर्मदा किनारे ग्रामीण, बारिश से कई मकान क्षत्रिग्रस्त
क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनो से भारी बारिश की चेतावनी से प्रशासन भी अलर्ट हे, पिछले कुछ दिनो से क्षेत्र मे हो रही लगातार भारी बारिश से सारे छोटे बड़े बांध अपनी तय सीमा से अधिक जल्भारव के कारण खतरे के निशान से ऊपर भरे हे, जिससे आए दिन बांध के गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर कम होने का नाम ही नही ले रहा हे, जिससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हे, नर्मदा तटीय गावों का शहरो से संपर्क टूट गया हे।
जिससे ग्राम इटारसी की महिला शकुंतला बाई के मकान की दीवारे गिर जाने से घर मे अकेली रह रही महिला बाल बाल बची वही बारिश से ग्राम इटावा के भी कुंवर सिंह राजपूत का मकान भी बारिश की चपेट मे आ गया जिससे उनके काफी सामान का नुकसान हो गया एवं उनका सामान भी बाहर रख कर गुजारा करना पड़ रहा हे।
नर्मदा उफान के कारण नायाब तहसीलदार एस आर देशमुख ने आज नर्मदा तटीय ग्राम छिपानेर, राणीपुरा, चौरसाखेड़ी, सिल्कण्ठ, मंडी आदि जगह का दौरा किया, प्रशासन ने अपनी तेयारी पूरी की हुई है एवं ग्रामीणों को भी समझाइश दी जा रही हे की किसी भी हालात मे उफान पर नदी नाले पार ना करे एवं किनारों से दूर रहे, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन लगातार ग्रामीणों के संपर्क मे हे।
इटारसी मे शकुंतला बाई का मकान गिरने के मामले मे नायब तहसीलदार ने संवेदनशील होने का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पटवारी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी हे एवं आश्वासन दिया हे की प्रकरण बना कर जल्द ही उनके खाते मे मुआवजे की राशि डाल दी जाएगी।