भोपाल, 13,सितंबर 2019, रिद्धिमा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खाटलापुरा घाट पर विसर्जन के समय बड़ा हादसा। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को बचा लिया गया.
हादसे में नाव चलाने वाले आकाश बाथम एवं चंगु बाथम के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में केस दर्ज किया गया है.
भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है.
जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी. मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई. इस दौरान नाव में सवार लड़के मूर्ति के नीचे आ गए।
जैसे ही हादसे का पता चला तो स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लोगों का रेस्क्यू करने में लगी हुई थी. जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया.
मृतकों के नाम:
1- परवेज़, पिता सईद खान उम्र 15 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
2- रोहित मौर्य, पिता नंदू मौर्य उम्र 30 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
3- करण, उम्र 16 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
4- हर्ष, उम्र 20 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
5- सन्नी ठाकरे, पिता नारायण ठाकरे उम्र 22 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
6- राहुल वर्मा, पिता मुन्ना वर्मा उम्र 30 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
7- विक्की, पिता रामनाथ उम्र 28 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
8- विशाल, पिता राजू उम्र 22 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
9-अर्जुन शर्मा, उम्र 18 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
10- राहुल मिश्रा, उम्र 20 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.
11- करण, पिता पन्नालाल उम्र 26 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी.