नसुरूलागंज, 11 सितंबर 2019
दिव्यांश राठौर रिपोर्टर
शिक्षक की पुत्री ने पति, सास, ससुर, देवर के विरुद्ध दहेज ओर मारपीट का मामला कराया दर्ज… राजीनामा के लिए शिक्षक पर बनाया जा रहा दबाव…. शिक्षक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की…. नसरुल्लागंज में शासकीय शिक्षक का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिक्षक को बदनाम करने का मामला सामने आया है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संतोष पवांर द्वारा नसरुल्लागंज थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की। संतोष पंवार निवासी नसरुल्लागंज ने आवेदन में उल्लेख किया कि मेरी लड़की मंजुला पंवार की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार देवेंद्र पंवार नसरुल्लागंज के साथ की थी। लेकिन विवाह के कुछ बाद मेरी लड़की को पति देवेंद्र पंवार, सास, ससुर व देवर द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट की गई। जिसकी शिकायत नसरुल्लागंज थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरा फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम किया गया व मुझे शासकीय नौकरी से हटवाने की धमकी देकर रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है| पूर्व में संतोष पंवार द्वारा 04 सितंबर, 2019 को एक आवेदन दिया गया था। जिसके बाद भी देवेंद्र पंवार द्वारा लगातार आवेदन वापस लेने के लिए दबाब बनाना व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। जिसके चलते पुन: शिक्षक संतोष पंवार द्वारा नसरुल्लागंज थाना प्रभारी को आवेदन देकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है।