नसरुल्लागंज, 9 अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर
नसरुल्लागंज क्षेत्र में लगातार बारिश से लोगों का जीना हुआ मुश्किल ।
लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नसरुल्लागंज तहसील के लगभग 3 दर्जन से अधिक गांव नदी नाले उफान आने के कारण एक दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। तेज बारिश की वजह से 5 घंटे से आवागमन पूरी तरह बंद है। दुकानों ओर घरों में पानी भर रहा है।
बारिश से किसानों के चेहरे खिले उठे है वही गांव एवं निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। घरों में पानी भर जाने से घर में रखी खाद्य सामग्री एवं सामान पूरी तरह से गीला हो रहा है।