नसरुल्लागंज, 26 जुलाई 2019 दिव्यांश राठौर
नसरुल्लागंज के ग्राम सातदेव में ब्लैक मार्केटिंग का एक बड़े नेटबर्क का खुलासा हुआ
नसरुल्लागंज के ग्राम सातदेव में ब्लैक मार्केटिंग का एक बड़े नेटबर्क का खुलासा हुआ ! खुलासा अचानक उस वक़्त हुआ जब नायब तहसीलदार अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बनाई गई दो दुकान की जांच करने सातदेव गांव गए थे।
नायब तहसीलदार एस आर देशमुख ने उस बीच प्रतीक्षालय में पूर्व सरपंच द्वारा आवंटित की गई दुकानों की जांच की गई। जिसमें दोनों दुकानों में अवैध रूप से देसी शराब प्लेन एवं मसाला के 62 पाव जप्त कर पुलिस के सुपुर्द अग्रिम कार्रवाई हेतु किए गए ।
इसी ग्राम में 11 ट्राली रेत के अवैध भंडारण का केस तैयार किया गया शराब की खोजबीन में स्टोर रूम से अवैध रूप से 4 भरे एवं 27 खाली गैस सिलेंडर चार चूल्हे चार रेगुलेटर, दो गेस नली जप्त कर खाद्य विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किए गए।
इसी को लेकर नसरुल्लागंज गैस एजेंसी के मालिक ने कहां हमें ऐसे अधिकारियों की जरूरत है जोकि शहर हो या गांव कार्रवाई करने से नहीं चूकते और यात्री प्रतीक्षालय में अतिक्रमण दुकानों का प्रकरण तैयार कर अग्रिम तीन दिवस में दुकान खाली किए जाने के निर्देश दिए गए। ट्रांसफार्मर के दोनों पोल टूटे हुए होने से सुरक्षा की दृष्टि से एमपीईबी को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए।