नसरुल्लागंज, 26 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया शिव जी का रुद्राभिषेक
नसरुल्लागंज के ग्राम राला में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया शिव जी का रुद्राभिषेक। बारिश ना होने के कारण्ड आम जनता के साथ किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है। खेतों में पानी के अभाव में मुरझा रही फसल को देख अब इंद्रदेव को मनाने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में ग्राम राला मे सभी ग्रामबसियो ने इकट्ठा होकर शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया। जिसके पश्चात कन्या भोजन का आयोजन कर ग्राम की कन्याओ को भोजन कराकर इंद्र देबता से अच्छी बारिश की ग्राम बाशियो ने कामना की।
रूद्र अभिषेक में मुख्य रूप से बसंत राम यादव , शंकरलाल धलोतिया नर्मदा प्रसाद सैनी रामेश्वर जी पटेल लखनलाल पचोलिया निर्मल जी यादव प्रदीप जी बजाज राजेश जी रावल ममतेश जी अनूप पंवार अन्य ग्रामीणजन शामिल हुए।