भोपाल 26 जुलाई 2019, Edited by Monu.S
वॉट्सऐप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट का कहना है कि उनकी कंपनी इस साल भारत में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती है। भारत दौरे पर आए कैथकार्ट ने गुरुवार को एक इवेंट में यह बात कही। उनका कहना है कि वॉट्सऐप फंड ट्रांसफर को भी मैसेज भेजने जितना आसान बनाना चाहती है। वॉट्सऐप पिछले साल से करीब 10 लाख यूजर के साथ पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। देशभर में इसके 40 करोड़ यूजर हैं।