नसरुल्लागंज, 29 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
एक बार फिर किया नसरुल्लागंज नगर का नाम रौशन नगर को मिले 4 गोल्ड मैडल
झाबुआ में आयोजित 43वी राज्यस्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नसरुल्लागंज के पावर हाउस जिम के 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
105 किलो वजन ग्रुप में योगेश पंवार, 93 किलो वजन ग्रुप जुनियर में अनिल जाट ओर 93 वजन ग्रुप सबजूनियर में नीरज पंवार ने अपने वजन ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया
तीनो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया उनकी इस सफलता पर सभी नगर वासियो ने दी बधाइयाँ।
बधाई देने बालो में मुख्य रूप से नीलमणि सेंगर सर् ,रामकृष्ण पटेल, पत्रकार दिव्यांश राठौर, प्रबल अग्रवाल ,अनूप पंवार, दीपेश राठौर ,सचिन त्रिवेदी, राहुल पवार , राजू पटेल , जितेंद्र मुंडेल , एवं अन्य लोगों ने उनके उज्वल भविष्य की कामनायें की