भोपाल, 20 जुलाई 2019 Edited by Monu S
इस रक्षाबंधन मावा को करे ना….
मुरैना मे सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्रियों पर एसटीएफ ने की कार्रवाई ।
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए भोपाल में मावे की सप्लाई बढ़ जाती है, इसलिए यह सिंथेटिक मावा बनाकर तैयार रखा हुआ था। टीम ने यहां से भारी मात्रा में कास्टिक सोडा, शैंपू, रिफाइंड ऑयल, सोडियम थायो सल्फेट और माल्टोस डेक्सिटन पाउडर भी जब्त किया है। इन केमिकल्स का लगातार इस्तेमाल पेट में केमिकल बर्न कर सकता है। इससे अल्सर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।