नसरुल्लागंज, 18 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
नसरुल्लागंज में आवारा मवेशियों से नगर वासियो की जान जोखीम में
नसरुल्लागंज मुख्य बस स्टैंड से लगातार सीहोर एवं इंदौर नाका तक आवारा मवेशियों का जमावड़ा देखा जा सकता है जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं।आवारा मवेशी इतनी अधिक मात्रा में सड़क पर बैठ जाते हैं जिससे वाहनों व राहगीरों का निकलना बमुश्किल हो रहा है।
नगर का यह मेन रोड जिसमें मुख्य बस स्टैंड चौराहा दुर्गा मंदिर चौराहा बड़ा पुल इंदौर सीहोर नाका इसी मेन सड़क से, बस ओर रेत से भरे डंपर ओर स्कूल बस, अन्य भारी वाहनों का आना जाना होता है।
जिससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती है नगर के इंदौर नाके पर बहुत सी कालोनियां बनी हुई है उन कॉलोनी वासियों वा छात्र-छात्राओं को नगर में आने के लिए यही एक मुख्य मार्ग से आना जाना पड़ता है।कई आवारा मवेशी ऐसी है जो पैदल चलने वाले राहगीरों के पीछे लग जाते हैं जिससे उन्हें अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर होना पड़ता है।
इस सम्बंध में नगर परिषद को नगर वासियो ने कई बार आवारा मवेशी को हटाने की शिकायत की लेकिन अभी तक नगर परिषद द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही की जा रही है ऐसा प्रतीत होता है की नगर परिषद नगर वासियो के साथ किसी बड़ी दुर्घटना घटित होने का इंतजार कर रही है।