नई दिल्ली, 21 जुलाई 2019, मोनू श्रीवास्तव
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अब हमारे बीच नहीं रहीं. 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रही शीला दीक्षित का एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और 3 बजकर 55 मिनट पर उनका निधन हो गया.
दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनका अंतिम संस्कार आज रविवार दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा.