भोपाल, 17 जुलाई 2019 Edited by Monu S
रविवार से गायब 4 साल के बच्चे का जला हुआ शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया। 4 साल का वरुण रविवार शाम को घर के बाहर से लापता हुआ था।
भोपाल की कोलार के चीचली गांव मे रहने वाले विपिन मीणा के लापता बेटे वरुण काशव घर से महज 70 फीट की दूरी पर एक बंद मकान में मिला। जिस मकान से शव मिला वो काफी सालों से बंद था। यहां पर गद्दे से लपेटकर शव को जलाया गया।
पुलिस ने बताया सुनीता सोलंकी, मुकेश और शुभम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चे के घर के ठीक पड़ोस में रहते हैं। फिलहाल, बच्चे की हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया जा रहा है। तीनों ने टॉफी खिलाने के बहाने बच्चे को घर ले गए। वहां जहर देकर मार दिया। सोमवार को देर रात बच्चे का शव जला दिया।