नसरुल्लागंज , 15 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
नसरुल्लागंज मुख्य मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर के कारण्ड आए दिन हादसे हो रहे है। वाहन चालक स्पीड ब्रेकर देख नहीं पाते और वह अपना संतुलन वाहन पर से खो देते हैं जिससे कि वाहन पर सवार लोग घायल हो जाते हैं । खासकर दो पहिया वाहन आए दिन इन मौत के डिवाइडर से अपने वाहन को निकालते हैं और जरा सी लापरवाही से मौत के मुंह में चले जाते हैं।
प्रशासन इस पर ध्यान देगा या ऐसे ही लोग हादसे का शिकार होते रहेंगे। ऐसा ही एक नजारा कल रात को देखने को मिला एक कार सुनसान रोड पर तेज रफ्तार से आ रही थी कार के ड्राइवर को स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आया और वह उछलते हुए बिजली के खंभे से टकराते हुए डिवाइडर के उस पार गिर पड़ी। हादसा इतना खतरनाक था कि बिजली का खंबा अपने जगह से निकल गया और कार की छत के दो टुकड़े हो गए गनीमत यह रही कि कार में केवल ड्राइवर सवार था जिसे मामूली चोट आई कार में अगर और सवारी बैठी रहती तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही बिजली कंपनी को इसकी सूचना दी और बिजली बंद कराई। कई बार स्पीड ब्रेकरो को लेकर नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराया मगर शायद शासन को कोई बड़े हादसे का इंतजार था वह तो गनीमत की कोई जनहानि नहीं हुई अब देखना यह है कि क्या प्रशासन नींद से जागेगा या और इससे बड़ी घटना का इंतजार करेगा यह सोचने का विषय है।