नसरुल्लागंज, 15 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने सरबर जोड़ के पास अबैध रूप से ताश पत्तो के हारजीत का दाब लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर अर्जुन पिता अमर सिंह ,दिनेश पिता बाबूलाल, विशाल पिता विजय सिंह, गब्बर पिता नर्मदा प्रसाद जोकि निवासी नसरुल्लागंज है। सभी जुआरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3200/- रुपये नगदी एवं ताश के पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है |
नसरुल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर शिवानी पेट्रोल पंप के पास राहुल पिता रामस्वरूप 20 साल, राम पिता सुदामा प्रसाद 28 साल , हिमांशु पिता अखलेश दीवान 24 साल, जयपाल पिता दीपक, अभिषेक पिता संतोष पवार 30 साल, निवासी नसरुल्लागंज को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की है।