नसरुल्लागंज, 13 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
नगर परिषद द्वारा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सेल्फी प्वाईंट का लोकार्पण किया
दिनांक 12 जुलाई 2019 को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति अनिता राजेश लखेरा एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा नगर के गांधी चौक मे राष्ट्रपिता महॉत्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति अनिता राजेश लखेरा द्वारा कहा गया कि, नगर का गांधी चौक प्रारम्भिक समय से राष्ट्रपिता महॉत्मा गांधी के नाम से पहचाना जाता है महात्मा गाँधी एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही सत्य और अहिंसा का स्मरण होता है। एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने किसी दूसरे को सलाह देने से पहले उसका प्रयोग स्वंय पर किया। जिन्होंने बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी अहिंसा का मार्ग नहीं छोङा। महात्मा गाँधी महान व्यक्तित्व के धनी थे। जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के समर्थक थे, और इसे वे पूरी तरह अपने जीवन में लागू भी करते थे। उनके सम्पूर्णं जीवन में उनके इसी विचार की छवि प्रतिबिम्बित होती है। यहीं कारण है कि उन्हें 1944 में नेताजी सुभाष चन्द्र ने राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया था।
नगर के गांधी चौक मे उनकी प्रतिमा नंही होने के कारण अधूरापन देखने को मिलता था परिषद द्वारा उस कमी को पूरा कर गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। तथा नगर को स्वच्छ एवं सुदंर बनाये रखने हेतु महात्मा गांधी जी के द्वारा बताये गये कदमों पर चलने की नागरिकों से अपील की।
इसके उपरान्त नगर के मुख्य दुर्गा मंदिर चौराहे पर स्थित विजय स्तम्भ पर शहीद गैलरी सेल्फी प्वांईंट का भी लोकार्पण किया। जिसे शहीदों की याद एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत के रुप मे बनाया गया।
इस अवसर पर श्री गुरुप्रसाद जी शर्मा द्वारा कहा गया कि, सादा जीवन, उच्च विचार, अहिंसा परमोधर्म का संदेश देने वाले हमारे महान राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए देश को आजादी के मुकाम तक पहुंचाया और अपने लक्ष्य को पाया। एवं विजय स्तम्भ पर शहीदों की याद मे सेल्फी प्वांईट का निर्माण उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये किया गया, जिन्होने भारत की आजादी, कल्याण और प्रगति के लिये लड़े और अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। तथा गांधी जी की प्रतिमा एवं सेल्फी प्वांईट की नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति अनिता राजेश लखेरा द्वारा दी गई सौगात की तारीफ की एवं नगर के विकास मे नगर परिषद का महत्वपूर्ण योगदान बताया एवं श्री राजेन्द्र सिंह जी राजपूत जी को जन्मदिवस की बधाई दी।
इसी अवसर पर राजेन्द्र सिंह जी पूर्व विधायक द्वारा कहा गया कि, नगर परिषद द्वारा नगर को नया संदेश देते हुऐ गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं शहीद सेल्फी प्वांईट नगर मे लोर्कापण किया जो नगर के नागरिकों के लिये एक बड़ी सौगात है नागरिकों से महात्मा गांधी जी के आर्दर्शो पर चलने का आग्रह किया एवं शहीदों को अपना प्रेरणाश्रोत बनाने की अपील की।
ं इसी अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह जी राजपूत का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम मे श्री गुरुप्रसाद जी शर्मा पूर्व वन विकास नगर निगम अध्यक्ष, श्रीमति अनीता राजेश लखेरा अध्यक्ष नगर परिषद नसरूल्लागंज, श्री राजेश लखेरा मंडल महामंत्री भाजपा, श्री राजेश पंवार उपाध्यक्ष नगर परिषद नसरुल्लागंज, श्रीमति चर्चा जैन,एवं समस्त पार्षदगण तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।