नसरुल्लागंज, 8 जुलाई 2019, दिव्यांश राठौर
सीवेज कंपनी की लापरवाही से नगरवासी कीचड़ से परेशान
नसरुल्लागंज नगर की सभी कालोनियों मे सीवेज लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी जिससे बरसात में कीचड़ व गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि कॉलोनी वासियों को निकलने में भारी परेशानी उठाना पड़ रही है अभी तो बरसात चालू हुई है आगे कीचड़ गड्ढे विकराल रूप ले लेंगे तब रहवासियों को आने जाने में कितनी परेशानी भोगनी पड़ेगी जिसका अंदाजा पहली बारिश से ही लग गया है।
नगर का मुख्य बाजार जेपी मार्केट में भी सीबीज कंपनी द्वारा सड़क पर ही मट्टी छोड़ दी गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र से बाजार खरीददारी करने वाले लोगों को भी हाथ में चप्पल लेकर चलना पड़ रहा है बाइक फिसल जाती है जिससे गाड़ी चालक गिरते नजर आते हैं।
इसी प्रकार नर्मदा कॉलोनी रहवासियों का बहुत बुरा हाल है उन्हें मेन रोड पर आने के लिए एक ही रास्ता है जिस पर भी सीवेज पाइपलाइन डालने से पूरी कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कॉलोनी वासियों ने बताया कि हमारे छोटे छोटे बच्चे नगर के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं उन्हें हमें गोदी में बिठा कर मेन रोड तक ले जाना पड़ता है और यह भी बताया कि बिजली के खंबे ना होने से आई स्थाई बिजली की डोरी खींचकर बांस बल्ली के सहारे तार खींचकर लाइट चालू करवाई थी जोकि तार डोरी ज्यादा वोल्टेज आने से जाने से चिंगारी व जल जाती हैं जिससे रात रात भर हमें अंधेरे में रहना पड़ता है।
इस समस्या के बारे में हमने नगर परिषद को कई बार अवगत कराया परंतु हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ सीवेज कंपनी की लापरवाही 5 माह पूर्व सीवेज कंपनी ने नगर में 39 करोड़ की लागत से सीवेज प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी । शुरुआती दौर से ही कंपनी विवादों में उलझी हुई है इसके बावजूद कंपनी द्वारा पाइप लाइन की खुदाई कार्य करने पर नगर परिषद अध्यक्ष ने कंपनी इंजीनियरिंग और निर्देशित किया था कि बारिश को देखते हुए खुदाई कार्य बंद कर दिया जाए साथ ही जिन स्थानों पर नालियों में पाइप डाल दिए गए हैं वहां मरम्मत का कार्य किया जाए जिससे वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इस संबंध में सीवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप शाक्य ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर कंपनी द्वारा मरम्मत का कार्य कर लिया जाएगा