रायसेन: पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज का दायित्व है – कलेक्टर श्री भार्गव

रायसेन, 08 जुलाई 2019, Edited by Monu.S

पर्यावरण संरक्षण पूरे समाज का दायित्व है – कलेक्टर श्री भार्गव
वृक्ष लगाने के साथ ही उनकी बच्चों की तरह देखरेख भी करें- कलेक्टर श्री भार्गव


पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार या किसी एक विभाग का उत्तरदायित्व नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का जिम्मेदारी है। यदि हम सभी मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाकर उनके संरक्षण के प्रति जागरूक हो जाएं तो निश्चित ही बिगड़ते हुए पर्यावरण में सुधार होगा। यह बात कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने वन विभाग द्वारा पर्यावरण वानिकी के अंतर्गत खण्डेरा में आयोजित विलुप्त प्राय प्रजातियों का वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही।


कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आज प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। कहीं तेज बारिश तो कहीं सूखा जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। यदि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इस कार्य में पूरे समाज के लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल उसी तरह करें जिस प्रकार हम अपने बच्चों की करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं उसी तरह पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अपनी विशेष जिम्मेदारी निभानी चाहिए।


कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जीवन के लिए पेड़ अत्यंत आवष्यक हैं। बिना पेड़ों के जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। पेड़ ही जीवन को संचालित करने वाली प्राण वायु अर्थात आक्सीजन प्रदान करते हैं इसलिए पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका संरक्षण और संवर्धन भी जरूरी है। इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि हमें वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों को बचाने का भी संकल्प लेना होगा।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरूक होंगे तो निष्चित ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और न केवल अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएंगे बल्कि वे संरक्षित भी रहेंगे। हमारे समाज में वृक्षों को देव तुल्य माना गया है और उनकी पूजा भी की जाती है। इसका मुख्य उद्देष्य यह है कि जीवन के लिए पेड़ नितांत आवष्यक है और उनके संरक्षण के लिए ही यह परम्परा चली आ रही है।

डीएफओ श्री राजेश खरे ने बताया कि दो हैक्टेयर से अधिक भूमि पर अंजन, कुसुम, केम, बिलमा, हर्रा सहित 20 विलुप्त होती प्रजातियों के दो हजार से अधिक पौधे रोपे गए हैं।

जनसामान्य से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण की अपील

कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार सरैया, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद तथा डीएफओ श्री राजेश खरे ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जनसामान्य से भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »