एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बालाघाट की बैठक सम्पन्न।

17 जुलाई 2019

एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बालाघाट की बैठक सम्पन्न।

पत्रकारों के हितार्थ काम करने वाली संस्था एमपी विर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ।

सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित वैठक में सर्वप्रथम यूनियन की प्रदेश सचिव सुश्री लक्ष्मी दुबे को IND -24 न्यूज चैनल के संभागीय ब्यूरो बनाये जाने पर सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी । बैठक में तीन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर इसका ज्ञापन तैयार किया गया । जिसमें उल्लेखित किया गया कि यूनियन द्वारा पत्रकार भवन की परिकल्पना की गई थी जिस पर तत्कालीन जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट में आयोजित एमपीडब्लूजेयू के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में मोहर लगाते हुए भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे जिसे लेकर तत्कालीन तथा वर्तमान कलेक्टर से मिलकर भूमि आवंटित करने निवेदन किया गया था । इस विषय को ज्ञापन में प्रमुखता दी गई । 

पत्रकारों के लिए जिला चिकित्सालय में एक पेइंग वार्ड आरक्षित किया जाए । 
गह विभाग मप्र सरकार द्वारा वर्ष 2010 में एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज करने से पहले आईपीएस अथवा उनके समकक्ष अधिकारी से जांच कराई जाए । इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भी पत्रकारों के हित में नए नियम निर्देश जारी किए गए हैं उन पर भी अमल हो । इन सभी बातों का उल्लेख कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया । 

बैठक में जिले भर से आये यूनियन के तहसील अध्यक्षों एवं सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे । बैठक में तय किया गया कि आगामी अक्टूम्बर - नवंबर माह में यूनियन के ओर से एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार के किसी माननीय केंद्रीय मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा ।

 साथ ही आने वाले समय में तहसील स्तर पर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । 

बैठक में संरक्षक मंडल से जिले के वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार, रफी अहमद अंसारी तथा अशोक मोटवानी ने शिरकत फरमाते हुए युवा पत्रकारों से अपने अनुभव साझा किए तथा बैठक के संचालन में सहयोग किया । इनके अलावा बैठक में यूनियन की प्रदेश सचिव सुश्री लक्ष्मी दुबे, जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिवेदी संरक्षक अशोक मोटवानी जी रफी अंसारी जी आशीष श्रीवास जी श्रीनिवास चौधरी जी चितरंजन नेरकर कृष्ण लिल्हारे  बैहर तहसील अध्यक्ष आर राजा सोनवाने जी नरेंद्र सेंडे बिरसा तहसील अध्यक्ष टोपराम पटले जी उपाध्यक्ष डीकेश राणा परसवाड़ा तहसील अध्यक्ष देवेंद्र डहरवाल  रजकोमल बिसेन नरेंद्र शरणागत लांजी तहसील अध्यक्ष नसीम खान सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »