रायसेन, 30 जून 2019, Edited by Monu.S
रायसेन जिले में स्थापित किए जा रहे हैं नवीन आधार पंजीयन केन्द्र
जिले में आधार पंजीयन के ब्लैक लिस्ट हो जाने के कारण पंजीयन कार्य में लोगों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री उमाशन्कर
भार्गव के निर्देशानुसार जिले में नवीन पंजीयन केन्द्रों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में विगत एक सप्ताह में पांच नवीन पंजीयन केन्द्र नगर परिषद सुल्तानपुर, नगर परिषद गैरतगंज, नगर परिषद सिलवानी, प्रतिभा परिषद बरेली तथा लोकसेवा केन्द्र बेगमगन्ज में प्रारंभ किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त लोकसेवा केन्द्र उदयपुरा में दो आधार पंजीयन केन्द्र तथा नगर परिषद मण्डीदीप में भी आधार केन्द्र पूर्व से संचालित हैं।
नागरिक जिले में एवं जिले के बाहर किसी भी केन्द्र पर आधार पंजीयन या अपडेशन का कार्य करा सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र की कोई बाध्यता नहीं है। इसके
अतिरिक्त जिले में चिन्हित बैंकों एवं नगरीय मुख्यालयों पर स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालयों में भी आधार पंजीयन तथा आधार अपडेशन की सुविधा यूआईडीएआई द्वारा उपलब्ध कराई गई है l