भोपाल, 1 जून 2019, Edited by Monu.S
आज से दो पहिया वाहन चालक के साथ उसके पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट अनिवार्य हो गया है। साथ ही नए दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहक को अब दो हेलमेट भी खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है।
महिलाओं को भी वहां खरीदने के समय हैलमेट खरीदना होंगें। अगर किसी के पास पहले से ही हैलमेट है तो उसका बिल दिखना होगा तभी नई गाड़ी का राजिस्ट्रेशन हो सकेगा।