रायसेन, गैरतगंज, 30 जून 2019, जगदीश जोशी, Edited by Monu.S
गैरतगंज में बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु, 6 अन्य व्यक्ति हुए घायल
मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
रेडक्रास द्वारा मृतक सहित घायलों के परिजनों को दी जाएगी 10-10 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता
कलेक्टर श्री भार्गव ने घायलों का समुचित उपचार करने के दिए निर्देश
गैरतगंज में बस स्टेण्ड पर आंधी तूफान के दौरान बिजली का तार गिरने से सात व्यक्ति झुलस गए। जिसमें तीन व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। इस दुर्घटना में गैरतगंज तहसील के ग्राम बीनापुर निवासी सोनू उर्फ लाखन दांगी आ0 भीकम सिंह दांगी की मृत्यु हो गई है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मृतक सोनू उर्फ लाखन दांगी के परिजनों को विद्युत कम्पनी द्वारा चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेडक्रास द्वारा मृतक सोनू उर्फ लाखन सहित अन्य 6 घायलों के परिजनों को तात्कालिक रूप से 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल श्यामलाल अहिरवार निवासी ग्राम नाजरी तथा एक अन्य व्यक्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने अन्य घायलों को भी शीघ्र जिला चिकित्सालय लाकर उनका समुचित ईलाज करने के निर्देश दिए हैं।