नसुरूलागंज- 30 जून 2019, Edited by Monu.S
नसरुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स के साथ मरीज़ों के परिजनों ने की मार पीट के बाद डॉक्टर्स ने सुुरक्षा मांगी
एक तरफ डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है दूसरी तरफ इन्ही के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुललागंज में शुक्रवार रात 11:00 बजे, जहां मरीज के परिजनों द्वारा ड्यूटी पे उपस्थित डॉक्टर राहुल शर्मा और वरिष्ठ डॉक्टर आर•सी•विश्वकर्मा के साथ मारपीट एवं गाली गलौज कि गई। दरअसल सतनारायण जाट पिता रामेश्वर जाट ग्राम निम्नगांव तहसील नसरुल्लागंज निवासी को गंभीर हालत में नसरुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया उसी दौरान मरीज सतनारायण की मृत्यु हो गई मरीज की मृत्यु के बाद उपस्थित चिकित्सक स्टाफ के साथ मरीज के परिजन के द्वारा मारपीट गाली-गलौज की गई ऐसी स्थिति में चिकित्सकों को कुछ समय ड्यूटी रूम में बंद होना पड़ा घटना के बाद आरसी विश्वकर्मा सर्जरी विशेषज्ञ
जिसकी लिखित एफ•आई•आर• पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई| मार पीट में किसी को ज्यादा चोट तो नहीं आई पर देखने वाली बात ये उन्होंने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण ३५ साल इस अस्पताल एवं यहां के लोगो की सेवा में दिए है और उनके साथ ऐसा व्यवहार एवं ऐसी घटना होना निंदनीय है।
आये दिन नसरूलागंज अस्पताल की खबरे आ रही है। अभी कुछ दिन पहले की घटना मे कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता ने भी वही की एक डॉक्टर से बहस हुई
इस तरह की घटनाओं पर शासन और विभाग प्रमुख अधिकारियों को ध्यान देना चाइये। इस तरह की घटनाओं पर पूरी जांच होनी होनी चाहिए कहा डॉक्टर्स की लापरवाही है और कहा मरीज़ ओर परिजनों की तानाशाही। हमेशा ही ये देखने मे आता है डॉक्टर्स को गलत ठहराया जाता है लापरवाही थोप दी जाती है। समस्त डॉक्टरों ने इकट्ठा होकर जिलाधीश के नाम एचडी बृजेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की गई।
जितना मरीज़ों का इलाज जरूरी है साथ ही उतना ही डॉक्टर्स को सुरक्षा मिले। ऐसी घटनाओ से डॉक्टर्स की गरिमा पर चोट पोहचती है।