भोपाल, 3 जून 2019, Edited by Monu.S
भोपाल मे तेज़ गर्मी और लू से लोग परेशान। अन्य जिलों मे भी भीषण गर्मी। खजुराहो और नौगांव में पारा 47.5डिग्री पर पहुंच गया। नौतपा जमके जल रहा है। मौसमविभाग के अनुसार अगले 2 दिन मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं हैं। इसके बाद तापमान में कमी आ सकती है। नौतपा के आखिरी दिन मालवा अंचल के कुछ इलाकों बारिश हुई है। राजधानी में आज अधिकतम 43.8 रहा।
विभाग ने कहा 2 दिन ओर घर मे रहे, जरूरी हो तो ही बाहर निकले।