सोमवती अमावस्या व्रत और पूजा ऐसे करे।

भोपाल, 3 जून 2019 Edited by Monu.S

आज सोमवती अमावस्या है। पंच महायोग में ऐसे करें पूजा तो दूर होंगे बुरे योग


3 जून आज सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन मौन व्रत और उपवास करने से कुंडली के दोष और अशुभ योग दूर होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है। सोमावार को सोमवती अमावस्या के साथ वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी है। इस दिन पंच महायोग होने से दान पुण्य करने पर दोगुना लाभ होता है।

सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत योग और गज केसरी योग भी है. सोमवती अमावस्या के दिन यदि शुभ मुहूर्त में पूजा करें तो जातकों की कुंडली के कई दोष दूर हो सकते हैं. साथ ही शनि जयंती भी इसी दिन होने से आप शनि देव की आराधना कर अपनी राशि में शनि के प्रकोप से भी बच सकते हैं और हर मनोकामना पूरी करवा सकते हैं.

सोमवती अमावस्या व्रत और पूजा विधि-
सुबह उठकर स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण कर मां तुलसी की पूजा करें। इसके बाद अपनी इच्छानुसार दान पुण्य करें। गरीबों को भोजन का दान करने से ज्यादा पुण्य मिलेगा। सोमवती अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते हैं, आप पूरे दिन मौन व्रत धारण कर भी आराधना कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »