भोपाल, 19 अप्रैल 2019
स्कूल/कालेज की पार्किंग में वाहनो की डिग्गी से मोबाईल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरोह का थाना जहॉगीराबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश।
05 आरोपी गिरफतार, 06 लाख रूपये कीमती 40 मोबाईल फोन बरामद।
परीक्षार्थियों के वाहनों से उड़ाते थे मोबाईल।
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये थे मोबाईल।
- उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित कर अपराधों पर अंकुश लगानें एवं मोबाईल फोन चोर गिरोह की पतारसी कर धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्दशों के पालन में एएसपी जोन-1 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्षन में सीएसपी श्री अलीम खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री निरंजन शर्मा द्वारा टीम गठित ने ऐसे शातिर वाहनों की डिग्गी से मोबाईल चुराने वाले चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, जो स्कूल, कालेज की पांर्किग में वाहनो की डिग्गी का लॉक तोडकर मोबाइल उडा देते थे। आरोपियो के कब्जे से 40 मोबाईल जप्त किये गये, जिसकी अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये आकी गई है।
थाना जहॉगीराबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.04.2019 को संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान वायरलेस सेट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्घ लडके नीले रंग स्कुटी गाडी से शहर में धुम रहे है, जो थाना क्षेत्र में घटना कर सकते है। सूचना पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर चेंकिग लगाई गई। जिसमें पुलबोगदा से लिली टावर चौकी की तरफ तीनो संदिग्घ लडके आते दिखे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया। पकडे गये लडको से नाम पता पूछने पर 01. जीशन उर्फ चॉन्द उर्फ चन्द पिता स्व. साजिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी 242 ए हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल 02. वरूण रैकवार पिता रमेश रैकवार उम्र 19 साल निवासी म.न.1977 जमना प्रसाद का मकान रोशन बाग पुष्पा नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल 03. हर्षित पटेल पिता नरेश पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी राजू का मकान अमान कालोनी ऐशबाग भोपाल का होना बताया । संदिग्घ लडको की तलाशी ली गई जिनसे उनकी गाडी की डिग्गी से 05 मोबाईल मिले। जिनसे मोबाइल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया एंव कोई दस्तावेज पेश नही किये गये। संदिग्ध लडको से बारी- बारी से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा बेनजीर कालेज खटलापुरा की पांर्किग एंव बिडला मंदिर की पार्किगं से मोबाइल चोरी करना बताया।
आरोपियो से पुनः सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनो के द्वारा 1. बेनजीर कालेज पार्किंग थाना जहागीराबाद 2. आई.पी.सी कालेज खानूगांव कोहेफिजा 3. बिडला मंदिर की पार्किंग जहागीराबाद 05.जवाहर कालेज श्यामला हिल्स 06. बोनीफाई कालेज अयोध्या नगर 07. भोपाल एकेडमी नवीन नगर 08. सुभाष स्कुल हबीबगंज 09. करियर कालेज गोविन्दपुरा ,10. सेमरा थाना बजारिया ,11. नारियल खेडा थाना गौतम नगर से घरो से भी मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया गया है।
आरोपी जीशान से मोबाईल के संबंध में पूछताछ कि गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पास 08 मोबाइल फोन मेरे घर पर रखे है चलकर बरामद करा देता हु, वरूण के घर से 08 मोबाईल तथा हर्षित पटेल के घर से 04 मोबाइल बरामद किया जाकर विधि अनुसार कार्यवाही की गई । इसके अलावा आरोपियो के द्वारा रिजवान उर्फ छोटू को 09 मोबाइल एंव नरेश चौहान को 06 मोबाइल बेचने के लिये के दिये गये। आरोपी जीशान की निशादेही पर रिजवान को पकडा गया जिसके कब्जे से 09 मोबाइल तथा नरेश चौहान से 06 मोबाइल विधिवत जप्त किये गये। आरोपियो से अभी तक 40 मोबाइल बरामद किये जा चुके है ।
वारदात का तरीकाः-
आरोपियो के द्वारा स्कूल कालेज में एग्जाम के समय छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल स्कूटी, मोपेड गाडियो की डिग्गी में रख कर एग्जाम देने के लिये चले जाते थे। उस समय गाडियो के आस-पास कोई नही होता था जिस पर आरोपियो के द्वारा आसानी से गाडियो का लॉक तोडकर मोबाईल एंव नगदी निकाल लेते थे। रूपये आरोपीयो के द्वारा खर्च कर लिये जाते थे।
उक्त मोबाइल चोरो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी श्री निरंजन शर्मा, उनि रमेश सिहं, उनि ओ.पी. रघुवंशी, सउनि अशोक शर्मा, प्र.आर. अतंराम यादव, प्र.आर. शिवनाथ यदुवंशी, आर. सादिक, आर. मुकेश सिहं, आर. मुज्जफर, आर. एहशान खान, आर धमेन्द्र सिंह, आर. मो. हारून खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पकडे गये आरोपियो का विवरणः-
1 जीशान उर्फ चॉन्द उर्फ चन्दा पिता स्वण् साजिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी 242 ए हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल।
2 वरूण रैकवार पिता रमेश रैकवार उम्र 19 साल निवासी मण्नण् 1977 जमना प्रसाद का मकान रोशन बाग पुष्पा नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल।
3 हर्षित पटेल पिता नरेश पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी राजू का मकान अमान कालोनी ऐशबाग भोपाल।
4 रिजवान उर्फ छोटू पिता गुलाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी राम मंदिर के पीछे ए ब्लाक भानपुर, चोरी के मोबाइल खरीददार।
5 नरेश चौहान पिता हुकम चन्द्र चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माली का मकान पुष्पा नगर शुभम मेडीकल के पास भोपाल, चोरी के मोबाइल खरीददार।